विशेष संपादकीय
उत्तराखंड त्रासदी पर बाकी बातें बाद में ! मुझे लगता है कि नाराज देवी देवताओं को मनाने के लिए सबसे पहले विधि-विधान से पूजा पाठ कर उत्तराखंड के लापरवाह, निकम्मे मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को जल-समाधि दे दी जानी चाहिए। इतना ही नहीं राहत कार्य में व्यवधान पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी सख्त सजा जरूरी है। इन दोनों को अन्न-जल त्यागने पर विवश कर इन्हें इनके आलीशान बंगलों से बाहर किसी पहाड़ी पर भेजा जाना चाहिए, जो साल भर घनघोर पहाड़ी पर कठिन तपस्या के जरिए अपने किए पापकर्मों से मुक्ति के लिए मार्ग प्रशस्त करें। उत्तराखंड सरकार के बाकी मंत्रियों को क्षतिग्रस्त सड़को को दुरुस्त करने के काम में लगा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा जिस अफसर ने मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, उस अफसर को जिंदा जमीन में गाड दिया जाए तो भी ये सजा कम है। मेरा तो ये भी मानना है कि उत्तराखंड में जिस तरह भीषण तबाही हुई है, उसे फिर पटरी पर लाने के लिए दो कौड़ी के नेताओं की कोई जरूरत नहीं है, वहां सेना को ही पुनर्वास का काम भी सौंप दिया जाए, वरना ये उचक्के नेता तो पीड़ितों के लिए मिलने वाली सहायता राशि में भी लूटमार करने से चूकने वाले नहीं है।
देवभूमि में प्रकृति ने जो कहर ढाया, मैं समझता हूं कि उसे रोकना किसी के बस की बात नहीं थी। लेकिन उसके असर को कम करना, होने वाले नुकसान को कम करना, जान माल की क्षति को कम करना, प्रभावकारी ढंग से सहायता पहुंचा कर लोगों को तत्काल राहत पहुंचाना ये सब काम हो सकता था, जो नहीं हो सका। नतीजा क्या हुआ ? लगभग एक हजार लोग मारे जा चुके हैं, चार हजार के करीब लापता हैं। चूंकि इनके शव बरामद नहीं हुए हैं, इसलिए तकनीकि रूप से लापता कहा जा रहा है। मैं तो कहता हूं कि अब 15 दिन से ज्यादा समय हो चुके हैं, मान लिया जाना चाहिए कि इनकी भी मौत हो चुकी है। कई सौ गांव का अस्तित्व खत्म हो गया है, पांच सौ से ज्यादा सड़कें बह गई हैं, बिजली, पानी और संचार सेवा पूरे इलाके में लगभग ठप है। बताया जा रहा है कि तबाही वाले इलाके में जहां तहां लोगों के शव अभी भी पडे हुए हैं। हालाकि अब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
मैने स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को बहुत करीब से देखा है, उन्हें खूब सुना है, उनकी कार्यशैली देखी है। लेकिन उनका बेटा इस कदर नालायक, अक्षम, झूठा, लालची, लापरवाह और निकम्मा होगा, कम से कम मैने तो सपने में भी नहीं सोचा था। पता चला है कि जिस वक्त उत्तराखंड पर ये कहर फूटा, उस दौरान मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र सितारगंज में एक रूसी कंपनी को सौ एकड जमीन दिए जाने के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने वाले अपने खास अधिकारी की पीठ थपथपा रहे थे। उन्हें कुदरत के कहर की भनक तक नहीं लगी थी। जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने प्रभावित इलाके में जाना भी ठीक नहीं समझा, उन्होंने ये जानने की भी कोशिश नहीं की कि वहां कितना नुकसान हुआ है और कितने श्रद्धालु केदारनाथ के दुर्गम रास्तों में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। मूर्ख मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा अपने दो साथी मंत्रियों को साथ लेकर दिल्ली आ धमके। जानते हैं किस लिए, इसलिए कि उत्तराखंड में भारी तबाही हुई है, उन्हें पैकेज यानि आर्थिक मदद दी जाए।
इस दौरान बेवकूफ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से ये मांग नहीं की कि दुर्गम इलाके में कई हजार श्रद्धालु फंसे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालने के लिए सौ हेलीकाप्टर तुरंत भेजे जाएं। ये पट्ठा यहां दिल्ली में पैसे के लिए गिड़गिड़ाता रहा, जबकि वहां श्रद्धालु दम तोड़ते जा रहे थे। ये पैसे के लिए इतने लालायित थे कि अपनी ही सरकार पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न न्यूज चैनलों पर जाकर घंटों वहां के हालात के बारे में बक-बक करने लगे, जबकि इन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया था। मुख्यमंत्री दिल्ली में जब पैसे की मांग को लेकर समय बिता रहे थे, उसी दौरान उत्तराखंड के ही कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने पार्टी आलाकमान को हालात की गंभीरता के बारे में बताया और साफ किया कि इसमें तुरंत केंद्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करने की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री में ऐसे मामलों से निपटने की ना क्षमता है और ना ही मजबूत इच्छाशक्ति। बताते हैं कि इसके बाद कांग्रेस आलाकमान सख्त हुआ तो बहुगुणा दिल्ली छोड़ कर देहरादून रवाना हुए।
बहुगुणा की निर्लज्जता की खबरें वाकई इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैं। जानते हैं 20 जून के आसपास मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को कुछ अधिकारियों के साथ स्विट्जरलैंड जाना था। 16 जून को ये हादसा हो गया, इसके बाद भी मुख्यमंत्री अपना विदेश दौरा रद्द नहीं करना चाहते थे, उन्होंने विदेश मंत्रालय और पार्टी आलाकमान को दौरा रद्द करने की कोई जानकारी नहीं दी। इधर दौरा रद्द होने की कोई जानकारी ना मिलने के कारण विदेश मंत्रालय मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियों में लगा रहा। बताया जा रहा है कि इस मामले में भी उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं ने पार्टी हाईकमान से शिकायत की और कहाकि वैसे मुख्यमंत्री का देहरादून में रहना ना रहना कोई मायने नहीं रखता, फिर भी अगर वो स्विट्जरलैंड गए तो पार्टी की छवि खराब होगी। इसलिए उनका दौरान रद्द किया जाना चाहिए। बताते हैं ये जानकारी होने के बाद आलाकमान ने बहुगुणा से सख्त नाराजगी जाहिर की, तब जाकर दौरा रद्द किए जाने की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेजी गई। ऐसे मुख्यमंत्री को अगर लोग कह रहे हैं कि नालायक है, कह रहे हैं कि अक्षम है, कह रहे हैं कि लापरवाह है, तो मुझे नहीं लगता कि कोई गलत कह रहा है। अब कोई अक्षम, लापरवाह, नालायक है तो इसकी कानून में तो कोई सजा है ही नहीं, लिहाजा इन्हें धार्मिक रीति-रिवाज ठिकाने लगाने के लिए जल समाधि ही सबसे बेहतर उपाय है।
वैसे लापरवाह सिर्फ मुख्यमंत्री को कहा जाए तो ये भी बेमानी होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए सोनिया गांधी की वजह से भी वहां राहत कार्य बाधित हुआ। वहां से जो जानकारी मिली अगर वो सही है तो ये केंद्र सरकार के लिए भी कम शर्मनाक नही है। पता चला है कि उत्तराखंड में जहां-तहां फंसे श्रद्धालुओं की सहायता के लिए लगाए गए सेना और प्राईवेट हेलीकाप्टर काफी देर तक उड़ान नहीं भर पाए। कारण मौसम की खराबी नहीं थी, बताया गया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर तबाही का मंजर देख रही थीं। इसलिए सुरक्षा कारणों से काफी समय तक दूसरे हेलीकाप्टर उडान नहीं भर सके। अरे भाई मनमोहन और सोनिया जी आप के हवाई सर्वेक्षण से क्या फर्क पड़ने वाला है। अफसरों की टीम भेज देते, वो नुकसान का सही आकलन भी कर पाते। अब इसके लिए तो मेरे ख्याल से ये दोनों भी बराबर की सजा के हकदार हैं।
अब प्रधानमंत्री के हवाई सर्वेक्षण करने के खिलाफ भी कोई कानून तो है नहीं, अरे भाई मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं वो कहीं का, कभी भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। लेकिन उत्तराखंड में राहत कार्य में जो बाधा पहुंची, उस मामले में सजा तो दी ही जानी चाहिए। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि धार्मिक तौर पर इन दोनों को अन्न-जल त्याग का संकल्प दिलाकर पहाड़ी पर छोड़ दिया जाए। इन्होंने मानव जीवन का अनादर किया है, इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए कि साल भर तक ये किसी व्यक्ति की सूरत भी नहीं देख सकेंगे। सच में ये दोनों भी कुछ इसी तरह की सख्त कार्रवाई के हकदार हैं।
सोशल साइट पर कुछ बेपढ़े लोगों ने मौसम विभाग के खिलाफ अभियान चला रखा है। मौसम विभाग के खिलाफ जोक्स बनाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब मौसम विभाग के अफसर बारिश की भविष्यवाणी करते हैं तो उनकी पत्नी भी सूखने के लिए बाहर डाले गए कपड़ों को नहीं हटाती है, फिर देश के दूसरे लोग भला उनकी भविष्यवाणी पर भरोसा कैसे कर सकते हैं ? मैं तो यही कहूंगा कि जो भरोसा नहीं करते हैं वो मूर्ख हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी को सड़क छाप ज्योतिष की भविष्यवाणी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा अक्सर इसलिए रोक दी जाती है कि मौसम विभाग भविष्यवाणी करता है कि मौसम ठीक नहीं रहेगा। वहां राज्य सरकार और मौसम विभाग का तालमेल बहुत बेहतर है। यही वजह है कि अमरनाथ में ऐसे हादसे काफी कम होते हैं। इसलिए मौसम विभाग की चेतावनी की एकदम से अनदेखी करना वाकई गैरजिम्मेदारी का काम है। अब उत्तराखंड की बात करें। यहां मौसम विभाग ने बकायदा दो दिन पहले एक लिखित चेतावनी राज्य सरकार के वरिष्ठ अफसरों को भेजा। इसमें यहां तक साफ किया गया कि मौसम खराब होने वाला है, इसलिए यात्रा रोक दी जाए। लेकिन राज्य सरकार ने इस चेतावनी पर बिल्कुल गौर ही नहीं किया। मेरे लिए तो ऐसे अफसर के लिए धरती पर कोई जगह नहीं है, मै तो उसे जिंदा जमीन में गाड़ने का हुक्म दे दूं। फिर भी मैं उत्तराखंड सरकार से ये जानना चाहता हूं कि आखिर इस सबसे बड़ी लापरवाही के लिए जिम्मेदार अफसर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
अब आखिरी बात ! उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर अब भरोसा भी नहीं किया जा सकता। क्योंकि इतनी बड़ी आपदा के बावजूद वो झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। एक दिन मुख्यमंत्री ने खुद ही कहाकि प्रभावित इलाके में संचार प्रणाली ठप हो गई है। अगले दिन बोले कि वो प्रभावित इलाके के जिलाधिकारियों के साथ लगातार वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए आदेश दे रहे हैं। संचार व्यवस्था ठप होने पर भी मुख्यमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंस चालू है, वाह रे झूठे मुख्यमंत्री ! यही वजह है कि अब इन नेताओं पर हमें क्या किसी को भरोसा नहीं रह गया है। देश को लगता है कि बहुगुणा की नजर राहत कार्य के लिए मिलने वाली सहायता राशि पर है। मेरा सुझाव है कि जिस तरह कठिन हालात में देश की सेना ने लोगों की मदद की है, वहां पुनर्वास का काम भी सेना के हवाले कर दिया जाना चाहिए। एक तो पैसे का सदुपयोग होगा, दूसरे काम जल्दी हो जाएगा, ऐसा मेरा विश्वास है। इन नेताओं से खासतौर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से तो मुझे घिन्न आ रही है।
चलते - चलते : इस घटना को अब 15 दिन बीत चुके हैं। अभी भी वहां फंसे हुए अंतिम व्यक्ति को निकाला नहीं जा सका है। मैं पूछना चाहता हूं कि हमारे पास ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए आखिर क्या तैयारी है। अब सरकार पर सवाल तो उठेगा ही, कांग्रेस ये कह कर नहीं बच सकती कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस पर खूब राजनीति होनी चाहिए, जिससे आने वाले समय में ऐसा कोई मैकेनिजम बन सके, जिससे आपदा के दौरान तुरंत जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
महेन्द्र श्रीवास्तव
बढ़िया आवाहन । सटीक प्रस्तुति-
ReplyDeleteशुक्रिया भाई जी
Deletesundar avaahan , acchi lagi aapki post satik aur sarthak
Deleteशुक्रिया शशि जी
Deleteबहुत बहुत आभार
ReplyDeleteकाश इस हादसे में किसी एक नेता का कोई करीब मर गया होता ...तो ये उस दर्द को जानते कि किसी अपने जाने का दर्द क्या होता है ....इतने बेशर्म है ये लोग कि उस में से भी कोई ना कोई राजनीति करने की खोज लेते ...
ReplyDeleteसही कहा आपने
Deletemahendra jee...sirf raajneeti chal rahee hai aajkal.
ReplyDeleteहां ये बात तो सही है.
Deletethere is huge difference between a common man and a c.m. .a lot of work but no praise ...only criticize by media .well you have expressed your view .well written .
ReplyDeleteमेरी बातें तथ्यों पर आधारित हैं या आप कह सकती हैं कि आम आदमी की नजर से देखा गई असल तस्वीर है..
Deleteआप अपने लेख से ऐसी तस्वीर पेश करते है .कि कोई शक-शुबह की गुंजाईश ही
ReplyDeleteनही रहती ...आप से ,आपके लेख से पूरी तरह से सहमत हूँ !
शुभकामनायें!
बहुत बहुत आभार सर
Deleteविस्तार से, खुल कर लिखा गया सच है आपका आलेख .
ReplyDeleteबहुत अच्छा लगा
बहुत बहुत आभार
Deleteइन्हें भी झेलेंगे ...
ReplyDeleteजी ये तो है..
Deleteमहेंद्र जी , आपनें एक एक बात सच लिखी है ! मरते और तडपते लोगों और शवों की दुर्दशा देखकर शब्दों की लक्ष्मण रेखा टूटने लगती है और गुस्से की अधिकता संयम को परे धकेल देती है ! यह मानवीय स्वभाव है लेकिन हकीकत यही है कि ये लोग इस त्रासदी को विभ्त्स्व बनानें के लिए जिम्मेदार हैं और इन पर कारवाई होनीं ही चाहिए !!
ReplyDeleteइनका जो अपराध है उसकी सजा कानून में है ही नहीं... इसलिए सामाजिक न्याय यही है कि इन्हें जलसमाधि ही दी जानी चाहिए।
Deleteबेशक दे देनी चाहिये
ReplyDeleteहाँथ-पैर में बड़े पत्थर बाँध कर
हकीकत लिख दिया आपने
पर असंभव को संभव कैसे करें हम
जी आज विचार आया है,
Deleteकल ये होते देखेंगे..
आभार
उफ़ ! किसकी गलती की सजा किसको भुगतनी पड़ रही है...
ReplyDeleteजी ये तो है..
Deleteआभार
जिन्हें राजनीति के अलावा कुछ आता नहीं,वे ही कहते फिर रहे थे कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
ReplyDeleteबिहार में कुछ वर्ष जो प्रलयंकारी बाढ़ आई थी,जिसका प्रधानमंत्री ने तत्कालीन रेलमंत्री लालू के साथ हवाई सर्वेक्षण भी किया था और जिस आपदा से निपटने के लिए सरकार को विदेशों से भी अरबों मिले,वहां आज भी पानी सूखने के अलावा कोई काम नहीं हो पाया है। आप हैरान होंगे कि उस आपदा में जो 21 किलोमीटर की लाईन टूटी,वह आज भी नहीं बहाल की जा सकी है। यह आलम है आपदाओं के बाद पुनर्निर्माण के हमारे वायदे का। इस बार वहां कांग्रेस की सरकार है तो हो सकता है थोड़ा बहुत हो भी जाए,क्योंकि आखिर दीर्घकालिक बंदरबाट का यही तो जरिया होता है।
ऐसा क्यों की कांग्रेस की सरकार है तो कुछ काम हो जाएगा? केंद्र में किसकी सरकार है, लूट खसोट में कांग्रेसियों का कोई तोड़ नहीं है।
Deleteइसीलिए मैने कहाकि पुनर्वास के मामले मे अतिरिक्त सावधानी बरतनी जरूरी है।
सच है , तकलीफ उस इंसान को होती है जिसे मानवता से प्रेम है, और तभी वह इतनी कठोर बातें लिखने के लिए मजबूर हो जाता है। इन राजनितिक व्यक्तियों को मानवता , दया आदि से क्या लेना देना। बस सत्ता का आनन्द भोगने को मिलता रहे।दर्द तो तब होता है जब अपना कोई खो जाता है।
ReplyDeleteअभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कांग्रेसी नेताओ को मार दिया था। कितना बबल मचाया था उस घटना पर, सारा का सारा मिडिया, कांग्रेसी नेता , कांग्रेस के अंध समर्थक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पीछे पड गए थे, उनका इस्तीफा मांग रहे थे। क्या राष्ट्रपति क्या प्रधानमंत्री सभी इस घटना की निंदा कर रहे थे। सही है पर अभी पिछले हफ्ते एक पुलिस आफिसर एवं पुलिसकर्मी की झारखंड में नक्सलियों ने हत्या कर दी पर इस समय हर न्यूज चैनल पर इशरत जहाँ पर चर्चा हो रही थी कोई भी उत्तराखंड में फंसे लोगो को निकालने की या उस पुलिस आफिसर के नक्सलियों द्वारा मारे जाने के बारे बात नहीं कर रहा था।
इन राजनितिक व्यक्तियों को मानवता , दया आदि से क्या लेना देना। बस सत्ता का आनन्द भोगने को मिलता रहे।दर्द तो तब होता है जब अपना कोई खो जाता है।
ReplyDeleteअभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कांग्रेसी नेताओ को मार दिया था। कितना बबल मचाया था उस घटना पर, सारा का सारा मिडिया, कांग्रेसी नेता , कांग्रेस के अंध समर्थक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पीछे पड गए थे, उनका इस्तीफा मांग रहे थे। क्या राष्ट्रपति क्या प्रधानमंत्री सभी इस घटना की निंदा कर रहे थे। सही है पर अभी पिछले हफ्ते एक पुलिस आफिसर एवं पुलिसकर्मी की झारखंड में नक्सलियों ने हत्या कर दी पर इस समय हर न्यूज चैनल पर इशरत जहाँ पर चर्चा हो रही थी कोई भी उत्तराखंड में फंसे लोगो को निकालने की या उस पुलिस आफिसर के नक्सलियों द्वारा मारे जाने के बारे बात नहीं कर रहा था।
यही है असल तस्वीर..
Deleteआभार